Mission LiFE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुजरात के केवडिया में मिशन LiFE का उद्घाटन किया। इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राज्य के मुख्मयंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है। मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है की छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है। मिशन लाइफ P3 (Pro-Planet People) की अवधारणा को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ धरती के लोगों को ‘Pro-Planet People’ से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है।
लाइफटाइम और एनवायरमेंट है मंत्र: प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लाइफस्टाइल ऑफ द प्लेनेट, फॉर द प्लेनेट, बाइ द प्लेनेट के मूल सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने कहा, “आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है।” पीएम मोदी ने कहा, “मिशन लाइफ का मंत्र है लाइफटाइम और एनवायरमेंट। पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रयासों की कामना के साथ ही आज ये मिशन का विजन दुनिया के सामने रख रहा हूं।”
160 करोड़ से ज़्यादा LED बल्ब घरों में लगाए: पीएम मोदी ने कहा, “हमने LED बल्ब की योजना शुरू की और देश का प्राइवेट सेक्टर भी इसमें भागीदार बना। भारत में आए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही समय में भारत के लोगों ने 160 करोड़ से ज़्यादा LED बल्ब घरों में लगाए जिसकी वजह से 100 मीलियन टन से अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया।
छोटे-छोटे प्रयासों का व्यापक प्रभाव: मिशन लाइफ के लॉन्च पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है। मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है की छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। वो उन विचारकों में से एक थे, जो बहुत पहले पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने का महत्व समझ गए थे।