पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया से राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो नेता घुसपैठियों के लिए लिए मैदान में हैं, चाहे जितना जोर लगा लें, घुसपैठियों को बाहर जाना ही होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। घुसपैठियों पर एक्शन होगा और देश इसका अच्छा परिणाम देखकर रहेगा।
‘सीमांचल में बहुत बड़ा डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के सम्मान के साथ-साथ बिहार की अस्मिता को भी खतरे में डाल दिया है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण बहुत बड़ा डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है। बिहार, बंगाल, असम और कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है।
उन्होंने आगे कहा, “…लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस, राजद और उसके इकोसिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने, उन्हें बचाने और बेशर्मी से विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के नारे लगाने और यात्राएं निकालने में व्यस्त हैं। ये लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा, दोनों को दांव पर लगाना चाहते हैं।”
रैली पर पहले कई योजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सोमवार को शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया-कोलकाता मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। यह राज्य में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश है। प्रधानमंत्री ने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बिहार में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।
यह भी पढ़ें: ‘शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं’, असम में विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी