प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने संबोधन में विवि द्वारा कोरोना काल में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए उसकी तारीफ की। कहा कि कोरोना संकट के दौरान एएमयू ने अहम भूमिका निभाई है। एमएमयू कैंपस अपने आप में मिनी इंडिया है। यह देश की अमूल्य धरोहर है। इसके छात्र दुनिया में हर जगह हैं। कैंपस में एक तरफ उर्दू पढ़ाई जाती है, तो दूसरी तरफ हिंदी। विवि ने इसके साथ ही सामाजिक दायित्व भी निभाए।
मोदी के मुताबिक, “कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है। हज़ारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है।”
उन्होंने आगे कहा- बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है। उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है।
मोदी ने इसके अलावा यह भी कहा कि सरकार का ध्यान मुस्लिम बेटियों की शिक्षा, सशक्तिकरण पर है। उनके अनुसार, “पहले मुस्लिम बेटियों को स्कूल ड्रॉपआउट रेट 70% से ज्यादा था वो अब घटकर करीब-करीब 30% रह गया है। पहले लाखों मुस्लिम बेटियां शौचायल की कमी की वजह से पढ़ाई छोड़ देती थीं, अब हालात बदल रहे हैं।”
Speaking at the Aligarh Muslim University. Watch. https://t.co/sNUWDAUHIH
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2020
बकौल पीएम, “आज एएमयू से तालीम लेकर निकले सारे लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर ही नहीं बल्कि दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हुए हैं। एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं।”
रोचक बात है कि एएमयू में 56 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का भाषण हुआ। ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश के मुताबिक, “नरेंद्र मोदी से पहले प्रधानमंत्री के नाते लाल बहादुर शास्त्री ने तब एएमयू को संबोधित किया था।” हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जहां एक ओर विवि प्रशासन और स्टूडेंट्स में पीएम के संबोधन को लेकर उत्साह नजर आया। वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के एक धड़े ने प्रधानमंत्री के इस भाषण का विरोध किया।
AMU के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डाक टिकट जारी किया।
पीएम के संबोधन से पहले विवि के वीसी तारिक अनवर ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में चांसलर सैयद मुफद्दल सैफुदीन के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक भी उपस्थित रहे। प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने खास डाक टिकट भी जारी किया।