Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत महिला कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, कि बिहार में एनडीए की एक बार फिर बड़ी जीत होने वाली है।

बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ मइया की जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में दो राजकुमार घूम रहे हैं, जिनमें से एक दिल्ली का है। बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली वाला शब्द सांकेतिक रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल किया, जबकि दूसरा राजकुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बताया है।

आज की बड़ी खबरें | Bihar Opinion Polls Results

छठी मइया का जिक्र कर बोला राहुल पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवाला राजकुमार बिहार में घूमकर छठी मइया का अपमान कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार की एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के नाम पर दिल्ली में ड्रामा कर रहे हैं। इसके बाद बीजेपी और पूरा एनडीए का कुनबा राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गया था। अब पीएम मोदी ने कहा है कि बिहार के मतदाताओं को राज्य के लोगों की भावनाओं का अपमान करने वालों को करारा जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग से ठीक पहले आए ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़ें, चिराग पासवान को लग सकता है झटका

जीत को लेकर आश्वस्त प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी रैलियों में रिकॉर्ड संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं और नारे लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं कि बिहार में राजग की प्रचंड जीत होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

एनडीए को मिले महिलाओं का वोट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बिहार चुनाव में ‘जंगल राज’ के समर्थकों को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उनका सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी महिलाओं के वोट एनडीए को मिलें।

यह भी पढ़ें: मोकामा भारतीय राजनीति का प्रतिनिधि चेहरा है, अनंत सिंह, दुलारचंद यादव लोकतंत्र के रंगमंच की कठपुतली मात्र हैं