प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (10 मई) को राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसके बाद राजस्थान के आबू रोड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में कुर्सी बचाने और लूटने का खेल चल रहा है।

इस दौरान पीएम ने कहा, “कांग्रेस की स्वार्थपूर्ण राजनीति का नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ रहा है। राजस्थान में राजनीति का भद्दा रूप देखने को मिल रहा है। जनता की सेवा करने के बजाए यहां कुर्सी बचाने और कुर्सी को लूटने का खेल चल रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं और विधायकों को अपने CM पर भरोसा नहीं। कुर्सी पूरे पांच साल ही संकट में रही।

कर्तव्य निधि वोटर बनें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले 5 सालों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है। इतिहास गवाह है जो भी इन राजनीतिक पार्टियों का वोट बैंक बना उसका विकास रूक गया इसलिए मैं आज कहना चाहता हूं कि सही विकास के लिए वोट बैंक बनने की गलती न करें। अच्छा होगा आप कर्तव्य निधि वोटर बनें।”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हर गारंटी के साथ पार्टी के नेता और अमीर हो जाते हैं

पीएम मोदी ने कहा, “बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के जो काम किये हैं वो अब तक देश में जितनी भी कांग्रेस सरकारें बनी हैं वह उनके काम से ज्यादा हैं। आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर 50 साल पहले हुआ था। ये फ्रॉड था, कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी। कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है।”

पीएम ने कहा, “भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है। जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है। भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है।” उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी।