पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (12 अप्रैल) को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। उन्होने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्प्रेस से जयपुर-दिल्ली आना जाना अब और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान की Tourism Industry को भी बहुत मदद करेगी, मुझे इस बात की खुशी है’
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम गहलोत से मुखातिब होकर कहा कि गहलोत जी आपके तो दोनों हाथ में लड्डू हैं। लेकिन पीएम मोदी इस बात के जरिए कहना क्या चाह रहे थे और क्यों लोग हंसने लगे, आइए बताते हैं..
पीएम मोदी ने क्यों कहा ‘गहलोत जी के दोनों हाथ में लड्डू है’
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा ‘गहलोत जी से कहना चाहता हूं, कि गहलोत जी आपके तो दोनों हाथ में लड्डू है, रेल मंत्री राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमेन भी राजस्थान के हैं तो आपके तो दोनों हाथ में लड्डू है’
पीएम मोदी ने आगे कहा ‘जो काम आजादी के बाद से आज तक नहीं हो पाया, आपका मुझपर इतना भरोसा है इतना भरोसा है कि आपने इस कार्यक्रम के माध्यम से वो काम भी मेरे सामने रखे हैं, आपका यह विश्वास, यही मेरे मित्रता की ताकत है’
क्यों हंसने लगे लोग?
जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के अंत में सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा ‘गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, इसके बावजूद भी वह विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए और अपना समय दिया’
यहां पीएम जिस राजनीतिक संकट की ओर इशारा कर रहे थे उसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत की राजनीतिक खींचतान से जोड़ कर देखा जा रहा है। जब सीधेतौर पर ना बोलकर पीएम ने इस ओर इशारा किया तो कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे।