प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को (5 मार्च) मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सीधे-सीधे विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है।
हिंदुस्तान ने जो किया, सही किया: पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पूरी दुनिया ने कह दिया है कि हिंदुस्तान ने जो किया, वो सही किया, लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें ऐसा नहीं लगता। जिस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक देश पर शासन किया, जिस पार्टी के नेताओं ने हमारी पराक्रमी सेना के हाथ बांधकर रखे, उसके नेता अब हमारे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा- इसमें भी मध्य प्रदेश के एक नेता बहुत आगे नज़र आ रहे हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Dhar, Madhya Pradesh says, "#AirStrikes Pakistan mein hui, lekin sadma Bharat mein kuchh logon ko laga hai." pic.twitter.com/DWuQRKrGCI
— ANI (@ANI) March 5, 2019
दिग्विजय सिंह पर बिना नाम लिए किया हमला: पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा, ‘‘आज सुबह ही इन महाशय ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है, यानि एक्सिडेंट। यानि एक हादसा, जो बस हो गया। यही इनकी मानसिकता है। आतंकियों को बचाने के लिए उनका पक्ष लेने के लिए अब ये उनके द्वारा किए गए हमले को सिर्फ एक हादसा बता रहे हैं। आतंकियों को बचाने के लिए और उनका पक्ष लेने के लिए अब वे पुलवामा हमले को एक हादसा कह रहे हैं।’’ गौरतलब है कि मंगलवार सुबह दिग्विजय सिंह ने पांच ट्वीट किए थे। इसमें से उन्होंने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना लिखा था।
महामिलावटी लोग सामने आए: पीएम का विपक्ष पर हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा, ‘‘जब एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई, पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ गया तो उसकी इज्जत बचाने के लिए यही महामिलावटी लोग सामने आए।कोई सबूत मांगने लगा तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा। ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे। आपने देखा होगा कि यह अंतर्राष्ट्रीय महामिलावट एक सुर में राग अलाप रही है। भारत भर में महामिलावट करने वाले लोग अब अंतर्राष्ट्रीय महामिलावट करने में लगे हैं। सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महामिलावट कर रहे हैं।’’
वे कह रहे हैं मोदी हटाओ: विपक्ष पर पीएम मोदी ने सीधा हमला करते हुए कहा, ‘‘देश कह रहा है कि आतंकवाद को हटाओ और वे कह रहे हैं मोदी को हटाओ। देश कह रहा है गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाओ, वे कह रहे हैं मोदी हटाओ। देश कह रहा है मज़बूत भारत बनाओ, वे कह रहे हैं मजबूर सरकार बनाओ।’’