Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से बंटो कटारिया उम्मीदवार हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार में जुटी हैं और बीजेपी के 400 से पार के नारे को प्रमुखता से अपने भाषण का हिस्सा बना रही हैं।
इस दौरान वह अपने पति रतन लाल कटारिया (पूर्व सांसद) को खासतौर पर याद करते हुए कहती हैं कि उनके पति ने इस क्षेत्र की लंबे समय तक सेवा की है और अब वह उनके काम को आगे बढ़ाएंगी।
रतन लाल कटारिया की पिछले साल 18 मई को मृत्यु हो गई थी। वह अंबाला लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके थे और केंद्र की बीजेपी सरकार में जल शक्ति और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके थे।
‘पीएम ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी’
पंचकुला से लगभग 85 किमी दूर और लगभग यमुनानगर के बॉर्डर पर बसे गांव में प्रचार सभा में बोलते हुए बंटो कटारिया ने भारतीय सेना के जवान ग्रुप कैप्टन (तत्कालीन विंग कमांडर) अभिनंदन का ज़िक्र किया और कहा, “पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को बंदी बना लिया था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उन्हें 24 घंटे के भीतर वापस लौटा दें, नहीं तो वह उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे और फिर पाकिस्तान ने जवान को 24 घंटे के भीतर छोड़ दिया था।”
बंटो कटारिया ने कहा,”नरेंद्र मोदी जी ने कहा पाकिस्तान वालों सुन लो, 24 घंटे के अंदर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर क्रॉस करवा दो, अगर 24 घंटे से एक भी मिनट ज़्यादा हुआ तो नक्शे से पाकिस्तान खत्म हो कर दूंगा। ये संकल्प देश के प्रधानमंत्री ने आपके वोट के कारण लिया। 24 घंटे ही के अंदर पाकिस्तान ने अभिनंदन को हिंदुस्तान के अंदर कर दिया।”
‘पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं, हमें मोदी दे दो’
बंटो कटारिया ने आगे कहा,”आज आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान का आम आदमी भी कहता है कि 6 महीने के लिए ये नरेंद्र मोदी को हमें दे दो, इसीलिए राजपूत मेरे बड़े भाई, आपसे प्रार्थना करती हूं कि 25 तारीख को आप इस भारत के नए निर्माण में अपना योगदान दें। अपना समर्थन दें। अपना आशीर्वाद दें।”