आम चुनाव से पहले लोकसभा के अंतिम सत्र में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल पर मेरे 55 महीनें भारी हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाषण में जब मोदी ने कहा कि हम कामना करते है कि 2023 में भी आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिलेगा। इसपर खड़गे ने कहा कि ये आपका अहंकार है। बता दें कि भाषण के दौरान कई बार खड़गे और पीएम मोदी के बीच वार-पलटवार हुआ।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं कि 2023 में भी आप अविश्वास प्रस्ताव लाएं। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को जवाब देते हुए कहा कि ये आपका अहंकार बोल रहा है। जिसपर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये अहंकार नहीं समर्पण भाव है। मोदी ने आगे कहा, ‘ये अहंकार का भाव है कि 400 से 44 पर आ गए और सेवाभाव का परिणाम है कि हम 2 से यहां पर आकर बैठ गए। आपके पास गति, नीति, दिशा नहीं थी। हमने 55 महीने में करके दिखाया।’
#WATCH– PM Modi says in Lok Sabha, "prepare so that you get a chance to move no-confidence motion again in 2023". Mallikarjun Kharge says "ye ahankar hai", to which PM replies,"ahankar ka parinam hai 400 se 40 ho gaye, seva bhav ka parinam hai ki 2 se yahan aake baith gaye."(7.2) pic.twitter.com/rdoGXopbjj
— ANI (@ANI) February 7, 2019
राहुल गांधी पर मोदी का हमला- अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राहुल समेत विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे? हो क्या गया है आप लोगों को? मोदी और भाजपा की आलोचना करते-करते देश की बुराई करना गलत है।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि आपातकाल देश में कांग्रेस ने थोपा, लेकिन कहते हैं मोदी बर्बाद कर रहा है। सेना को अपमानित किया। सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा और कहते हैं कि मोदी इंस्टीट्यूट बर्बाद कर रहा है।
खड़गे के बयान पर मोदी का पलटवार- संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग बाहर और अंदर अलग-अलग बात बोलते हैं, क्योंकि वह झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर आपकी आदत खराब हो गई है, आपको सच सुनने में दिक्कत होती है। पीएम ने कहा कि कहा कि उल्टा चोर आज कोतवाल को डांट रहा है।