Cheetah Release in Kuno National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (17 सितंबर) को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से आए आठ में से तीन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। पीएम मोदी ने चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ने के बाद उनकी तस्वीरें भी लीं। इस दौरान पीएम मोदी ने चीता मित्रों से मुलाकात की।
कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता मित्रों से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक चीतों का समय पूरा नहीं होता, किसी को यहां घुसने मत देना। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या नेता-मंत्री होते हैं। मैं आऊं या मेरे नाम से कोई रिश्तेदार भी आए तो उसे भी घुसने मत देना। प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से कहा कि मीडिया वाले आएंगे और दबाव डालेंगे, लेकिन किसी को अंदर घुसने मत देना।
450 से ज्यादा चीता मित्र नियुक्त किए गए: गौरतलब है कि चीतों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 450 से ज्यादा चीता मित्र नियुक्त किए हैं। चीता मित्र लोगों को चीते की जीवनशैली और तौर-तरीकों के बारे में जागरूक करेंगे। चीता मित्र लोगों को बताएंगे कि चीतों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि चीते आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते।
चीतों से कभी मिलेंगे नहीं चीता मित्र: चीता मित्रों के काम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो कभी चीतों से मिलेंगे नहीं, लेकिन इसके बावजूद चीतों के जीवन और सुरक्षा में उनकी बड़ी भूमिका होगी। वह घूम-घूमकर लोगों को चीतों के बारे में जागरूक करेंगे। चीता मित्र लोगों को बताएंगे कि अगर कभी कोई चीता जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आ जाए तो घबराएं नहीं और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी खुद चीतों की तस्वीर लेते दिखाई दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए अभी लोगों को कुछ महीने इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, “इन चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क नयी जगह है, उन्हें यहां अपना घर बनाने के लिए समय देना होगा। जिसमें कुछ महीने का समय लगेगा, जिसके बाद ही लोग इन्हें देख सकेंगे।