बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में पूरा हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले चरण में जहां 65.08 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं दूसरे चरण में मतदान फीसद बढ़कर 69.12 फीसद हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 14 रैलियां और एक रोड शो किया। प्रधानमंत्री ने जहां-जहां जनसभाओं को संबोधित किया, वहां-वहां खूब मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अक्तूबर को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव अभियान की शुरूआत से पहले समाजवादी नेता एवं भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कर्पूरी ठाकुर के पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर के साथ समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचकर दिवंगत नेता के परिजनों से भेंट की।

छठी मैया और राम मंदिर के अपमान का पीएम मोदी ने विपक्ष पर लगाया था आरोप

इस गांव का नाम समाजवादी आंदोलन के पुरोधा ठाकुर के नाम पर रखा गया है, जिन्हें लगभग दो वर्ष पूर्व मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके बाद समस्तीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। समस्तीपुर में पहले चरण में मतदान हुआ और यहां के 71.74 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। इसी दिन प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां पर 69.87 फीसद मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद 30 अक्तूबर को मुज्जफरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित किया। पहले चरण में मुज्जफरपुर में 71.81 फीसद और छपरा में 63.86 फीसद मतदान हुआ। इन सभाओं में मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस-राजद गठबंधन पर छठी मैया का अपमान करने, अयोध्या में राम मंदिर से समस्याएं होने और वोट बैंक तथा तुष्टिकरण की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

एग्जिट पोल के हिसाब से कौन जीत रहा मोकामा? अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी के बीच चुनावी जंग

दो नवंबर को मोदी ने दो जनसभाएं नवादा और आरा (भोजपुर) में कीं, इसी दिन पटना में रोड शो किया। इन तीनों ही जिलों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। नवादा में 57.86 फीसद, आरा (भोजपुर) में 59.90 फीसद और पटना में 59.02 फीसद मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले यानी तीन नवंबर को प्रधानमंत्री ने कटिहार और और सहरसा में जनसभाओं में लोगों को संबोधित किया। मतदान वाले दिन कटिहार में 79.10 फीसद और सहरसा में 69.38 फीसद मतदान हुआ।

कर्पूरी ठाकुर से शुरू और बापू पर समाप्त

मोदी ने दूसरे चरण की सीटों के लिए भागलपुर और अररिया में जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में मोदी ने कहा कि बिहार की जनता, विशेषकर माताएं और बेटियां, बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं ताकि राजद के ‘जंगलराज’ को वापस आने से रोका जा सके। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ जिसमें भागलपुर में 67.75 फीसद और अररिया में 70.62 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। इसके बाद सात नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने भभुआ (कैमूर) और औरंगाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया। भभुआ (कैमूर) में 68.57 फीसद और औरंगाबाद में 65.47 फीसद मतदान हुआ।

मिशन 2027 के तहत यूपी चुनाव की तैयारी में जुट गई AAP, इस नेता को मिली प्रदेश की कमान

प्रधानमंत्री मोदी ने आठ नवंबर को बेतिया और सीतामढ़ी में जनसभाओं को संबोधित हुए कहा कि पहले चरण में हुए 65.09 फीसद मतदान ने विपक्षी महागठबंधन को ‘65 वोल्ट का झटका’ दिया है और अब उसकी ‘रात की नींद उड़ गई’ है। मैंने अपना अभियान भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से शुरू किया था और आज मैं उसे उस भूमि पर समाप्त कर रहा हूं जहां बापू गांधी महात्मा बने थे। मतदान के दौरान बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में 71.38 फीसद और सीतामढ़ी में 67.21 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

क्या कहते हैं आंकड़ें

8 नवंबर : बेतिया (पश्चिमी चंपारण)-71.38% और सीतामढ़ी – 67.21%, 7 नवंबर : भभुआ (कैमूर)- 68.57 % और औरंगाबाद – 65.47%, 6 नवंबर : भागलपुर-67.75% और अररिया – 70.62%, 3 नवंबर : कटिहार-79.10% और सहरसा -69.38%, 2 नवंबर : पटना 59.02 % (रोड शो), 2 नवंबर : नवादा-57.86% और आरा (भोजपुर) – 59.90%, 30 अक्तूबर : मुज्जफरपुर – 71.81% और छपरा -63.86 %, 24 अक्तूबर : समस्तीपुर-71.74% और बेगूसराय – 69.87%