प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पार्टी नेताओं को नेशनल एग्जीक्यूटिव बैठक में संबोधित करते हुए भावुक हो गए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय के घर छोड़ने से पहले अपने मामा को लिखे खत को पढ़ा। इस पत्र को पढ़ते हुए पीएम मोदी कुछ देर के लिए भावुक हो गए।
मोदी ने कहा- सत्ता में आए तो UP की तस्वीर बदल देंगे, नहीं कर पाए तो लात मार कर हटा दीजिएगा
सूत्रों ने बताया कि उपाध्याय ने अपने खत में भगवान राम के वनवास जाने, महाराणा प्रताप और शिवाजी का वर्णन किया। इसमें उनके समाज को लेकर किए गए त्याग का जिक्र भी किया गया। एक भाजपा नेता ने बताया, ”अपने भाषण के दौरान पीएम भावुक हो गए। इसके चलते वे कुछ देर बोल नहीं पाए। उन्होंने समाज सेवा के लिए घर छोड़ने की बात को याद किया। बाद में वे ठीक हुए और अपना भाषण पूरा किया।”
PM मोदी ने भाजपा नेताओं को दिए 7 सूत्र, बोले- लोग नारों से खुश नहीं, अपना जीवन देश को समर्पित कर दो
शिवाजी का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा, ”हमारे लिए सत्ता खुशी नहीं जिम्मेदारी है। हमारे शरीर का हर अंग इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए समर्पित होना चाहिए। मैंने अपने हर एक हिस्से और मेरे जीवन के हर एक पल को इस देश को समर्पित करने का संकल्प लिया है।” इस भाषण के बाद पीएम मोदी ने इलाहाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। भाजपा नेताओं ने बताया कि इसमें करीब दो लाख लोग शामिल हुए। इस रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से यूपी के सांसदों की बुलाई बैठक में शामिल नहीं हुए।
इलाहाबाद में खूब दिखी मुरली मनोहर जोशी से नरेंद्र मोदी की करीबी, एक ही प्लेट से किया नाश्ता

