Digvijay Singh PM Modi: कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। दिग्विजय महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर ट्विटर पर नाथूराम गोडसे ट्रेंड होने पर कहा, “दुर्भाग्य है इस देश का जिसे पूरे विश्व ने आदर्श पुरुष माना, जिसने इस देश को आज़ादी दिलाई, उसे मारने वाले जिन्हें मोदी जी follow करते हैं और उनकी ट्रोल आर्मी महामंडित कर रही है?”
दिग्विजय का पीएम पर निशाना: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गांधी जी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के ट्विटर पर ट्रेंड करने के बाद लिखा, “क्या महात्मा गांधी के बारे में ऐसे विचार रखने वाले गांधी जी के 150वीं जयंती ईमानदारी से मना सकते है? हरगिज़ नहीं। यह तो केवल रस्म अदायगी है एक और जुमला है। मोदी जी यदि आप ईमानदार हैं तो गोडसे प्रेमियों को अनफॉलो करिए।” आखिरी में उन्होंने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं।

National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आर्टिकल 370 पर कही ये बात: दिग्विजय ने हाल ही में इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि जिस दिन मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाया अगर उस दिन महात्मा गांधी जिंदा होते तो वह उसी दिन लाल किले से लाल चौक की अपनी यात्रा शुरू कर देते।

पीएम मोदी पार तंज: दिग्विजय ने एक न्यूज़ को शेयर करते हुए लिखा- मोदी जी का महात्मा गांधी प्रेम तो केवल मुखौटा है। जो गोडसे को देश भक्त मानते हैं उन्हें मोदी जी फॉलो करते हैं। और क्या प्रमाण चाहिये।