प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। पीएम मोदी ने अलीगढ़ में कहा कि बीजेपी की वजह से अब हमारा यूपी आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है।
योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से नहीं- पीएम मोदी
सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं उन लोगों की आंखें खोलना चाहता हूं जो योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं। औद्योगिक विकास आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में उतना नहीं हुआ, जितना योगी जी के कार्यकाल में हुआ। उनके ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के मिशन की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आपने बुलडोजर की बात की। अगर कोई विकास को इतनी ऊंचाई तक ले गया है, तो वह योगी सरकार है। काशी से सांसद होने के नाते वह मेरे मुख्यमंत्री भी हैं और मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे सहयोगी हैं।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश की आजादी के बाद से सेना की हर खरीद में घोटाले करने वाली कांग्रेस कभी भी यहां डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनवा सकती। आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है। आपकी संपत्ति को कब्जे में लेकर बांटना चाहती है। कांग्रेस और INDI गठबंधन के खतरनाक इरादे से मैं देशवासियों को आगाह कर रहा हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, “अलीगढ़ क्षेत्र को गंगा और यमुना दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां खेती और किसानों को ताकत कैसे मिले, गन्ना किसानों की ताकत कैसे बढ़े, इसके लिए भाजपा लगातार काम कर रही है।”
कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की संपत्ति लोगों के बीच बांटेगी। उन्होंने कहा, “इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है। आज तक इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति से देश के किसी गरीब को कुछ नहीं दिया। अब इनकी नजर देश के लोगों की संपत्ति पर पड़ गई है। जनता के धन को लूटना और देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।”