बिहार में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पीरपैंती (सुरक्षित) विधानसभा सीट से पार्टी के मौजूदा विधायक ललन कुमार पार्टी का साथ छोड़कर गुरुवार को आरजेडी में शामिल हो गए।

बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी और इस दौरान 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं।

ललन कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे थे क्योंकि इस बार पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। उनकी नाराजगी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और आखिरकार उन्होंने गुरुवार को बीजेपी को छोड़कर आरजेडी में शामिल होने का फैसला किया।

Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? वोट डालने से पहले ऐसे करें चेक

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें आरजेडी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान ललन कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मिले।

तेजस्वी को बताया वर्तमान और भविष्य

ललन कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी का कारवां बढ़ता रहे और अब वह भी इस पार्टी में शामिल हो गए हैं। ललन कुमार ने लिखा, ‘तेजस्वी ही वर्तमान है और तेजस्वी ही भविष्य, जय भीम।’

बीजेपी ने पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को टिकट दिया है।

खेसारी लाल यादव के एक बीवी वाले बयान पर भड़के पवन सिंह