Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमलों के विरोध में पूरा देश नाराजगी जता रहा है। हर तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग हो रही है। ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से विरोध दिखा रहे हैं। कोई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले फूंक रहा है तो कोई पाकिस्तान पर हमला तक बोलने की बात कह रहा है। इसी कड़ी में मोहाली स्टेडियम ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटाकर अपना विरोध जताया है। स्टेडियम के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह दी जा रही है। ऐसे में वहां के क्रिकेटर भी सम्मान के लायक नहीं हैं।

PM मोदी से बोला फौजी- ‘पाकिस्तान में घुसने की इजाजत दो, मां कसम 44 के बदले 400 को काटकर आएंगे’

यह कदम उठाया पीसीए ने : पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली स्टेडियम) से 15 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर रविवार को हटा दिए। ये पोस्टर स्टेडियम की दीवारों, कॉरिडोर और पविलियन ब्लॉक में लगे थे। स्टेडियम के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि विरोध जताने का यह हमारा तरीका है। हम 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं।

गुजरात: मंत्री के तीखे बोल, कहा- चुनाव को रोक दो और पाकिस्‍तान को ठोक दो

15 फोटोग्राफ हटाए गए : पीसीए के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के करीब 15  पोस्टर लगे हुए थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है। इनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान समेत विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद के पोस्टर भी हैं। इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं।

2011 वर्ल्ड कप की यादें भी दूर कीं : 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मोहाली स्टेडियम में आमने-सामने आई थीं। उस दौरान 30 मार्च को दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसके पोस्टर भी स्टेडियम से हटा दिए गए हैं। इस मैच में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शिरकत की थी। यह मुकाबला भारत ने जीता था।