Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र में वित्तीय बजट पेश कर दिया है, जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चल रही बीजेपी शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं। माना जा रहा है कि इन फैसलों का सीधा असर आम आदमी को राहत देने वाला होगा। राज्य के वित्त मंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि सरकार मुंबई महानगर क्षेत्र में ईधन पर मूल्य वर्धित टैक्स यानी वैट में कटौती करेगी।

बजट में इस फैसले को लेकर सरकार का कहना है कि इस ससे पूरे राज्य में वैट को एक समान बनाने का काम किया गया है। ऐसे में मुंबई और उसके आस पास के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से सीधे तौर पर मुंबई, ठाणे, और नवी मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने वाले हैं।

वैट कम करने का हुआ फैसला

वैट कम होने के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र में पेट्रोल के रेट में 65 पैसे की कटौती हुई है, जबकि डीजल की कीमतें 2 रुपये सात पैसे कम हो गई हैं। महंगाई की मार झेल रहे आम नागरिकों के लिए यह छोटी सी राहत भी बड़ी ही मानी जा रही हैं।

बजट में लिए गए इस फैसले को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट यानी मूल्य वर्धित कर को एक समान करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने बिजनेस टैक्स और स्टांप ड्यूटी को लेकर भी लचीला प्रावधान करने का फैसला किया है। अब यह देखना होगा इन फैसलों की क्रियान्वयन कैसे होता हैं।

कितना कम हुआ है वैट?

बता दें कि बजट में राज्य सरकार ने बृहन्मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के नगरपालिका क्षेत्रों में डीजल पर वर्तमान कर 24 प्रतिशत से 21 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। इसके चलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होने वाली हैं।

जानकारी के मुताबिक वित्तीय बजट में किए गए इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के खजाने पर 200 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है। सीएम एक नाथ शिंदे का कहना है कि बजट पारित होने के बाद नई कीमतें एक जुलाई से लागू हो जाएंगी।