दो साल पहले गो-तस्करी के नाम पर मॉब लिंचिंग के शिकार हुए अलवर के पहलू खान पर एफआईआर को लेकर अब सियासत गर्मा गई है। राजस्थान में हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड के लंबे अरसे बाद मृतक पहलू खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर दोहरा रवैया रखने का आरोप लगाया है।
आहूजा ने दिया ये बयानः आहूजा ने कहा, ‘पहलू खान, उसका भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गो-तस्करी में संलिप्त थे। गो-रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। स्थानीय लोगों ने पहलू खान के उस वाहन को पकड़ लिया है जिसमें वह गायों की तस्करी किया करता था और लोगों ने सिर्फ उसे रोका था। उसकी मौत तो पुलिस कस्टडी में हुई थी। लोगों ने उसे नहीं मारा। अब जब उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जा रही है तो कांग्रेस क्रेडिट ले रही है लेकिन उस समय कांग्रेस ने पहलू खान के परिवार को आर्थिक मदद दी थी।’
National Hindi News, 29 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
इन धाराओं के तहत तय हुए आरोपः ताजा चार्जशीट में पहलू खान का नाम भी शामिल है। यह चार्जशीट 29 मई को बहरोड़ में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई थी। इसमें पहलू खान और उसके बेटों पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 और रूल्स की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोप तय किए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पहलू के बड़े बेटे इरशाद ने कहा, ‘हमने पिता को खो दिया और अब हम पर गो-तस्करी का आरोप लगाया है। हमें कांग्रेस सरकार से मामले की समीक्षा करने और केस वापस लेने की उम्मीद थी लेकिन हमारे ही खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई।’ बता दें कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इस मामले में पहलू खान के सहयोगियों अजमत और रफीक के साथ-साथ पिकअप वाहन के मालिक जगदीश पर भी आरोप दर्ज किया गया था।
Bihar News Today, 29 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें