Court Hearing Live Streaming: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंंग (Court Live Streaming) के दौरान पिछले दिनों एक दिलचस्प वाकया हुआ। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने से पहले वकील जुटे (वर्चुअली) तो आपस में हाल-चाल पूछने लगे और हंसी-मजाक का दौर शुरू हो गया। इसी दौरान एक महिला वकील (Female Advocate) ने साथी अधिवक्ता से पूछा- ठाकुर जी, काहे सुबह-सुबह बोल रहे हैं। ठाकुर जी ने कहा- आपका चेहरा देख कर मन खिल रहा है। फिर वकील माधुरी लता बोलीं- मुकेश जी का क्या हालचाल है? इस पर अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा- आपका टॉफी नहीं मिला है तो ठीक नहीं है। इस पर वकील माधुरी लता ने कहा- मंडे से मिलेगा।
ऐसा लग रहा है कि सभी वकील घर से ऑनलाइन जुड़े थे। लेकिन, इन वकीलों को यह पता नहीं था कि उन सबकी बातें लाइव स्ट्रीम हो रही हैं। क्योंकि, वकीलों की अनौपचारिक बातचीत सुनने के बाद किसी ने उन सबको आगाह किया तो वकील अवाक रह गए।
वकील माधुरी लता पर टिप्पणी और उनके जवाब के बाद भी वकीलों के बीच कुछ देर और इधर-उधर की बातें हुईं। तब कोर्ट के किसी स्टाफ ने सबको आगाह किया कि आप लोग जो बात कर रहे हैं वह सब यूट्यूब (YouTube) पर आ रहा है, क्योंकि यह लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) हो रहा है। यह सुन कर सभी वकील सन्न-से रह गए। इसके बाद सबकी बातचीत बंद हो गई।
एक बुजुर्ग वकील उमा शंकर ने कहा- ओ हो, ठीक है। कुछ देर की चुप्पी के बाद उन्होंने कैमरे पर कहा- लाइव आएगा बेटा, संसार देखेगा सारा। संभवत: उमा शंकर के पास घर में उनके परिवार की कोई लड़की बैठी हुई थी। उमा शंकर की बात के बाद कुछ देर सब चुप ही रहे।
कुछ देर बाद उमा शंकर ने ही चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बगल में बैठी लड़की से पूछा होगा- तुम भी सब चीज देख रही हो? इसके बाद फिर चुप्पी छा गई और तब तक छाई रही, जब तक जज नहीं आ गए।
यह सारा घटनाक्रम आप नीचे के वीडियो में पांच से दस मिनट के बीच देख सकते हैं।
बता दें कि अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंंग करने का फैसला कुछ महीने पहले ही लिया गया है। अभी यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंंग की जाती है।