मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस (NSCB) में मरीज से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मरीज को एक्स-रे रूम तक ले जाने के लिए बेडशीट पर घसीटा जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
एनएससीबी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि इस घटना में 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन एक्शन में आ गया। 3 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में पहले भी इस तरह की गड़बड़ी सामने आ चुकी है। राज्य में दामोह के जिला अस्पताल में 24 जून को बिजली आपूर्ति ठप रही। हालात ऐसे थे कि उस दौरान आईसीयू के मरीजों का इलाज मोमबत्ती की रोशनी में किया गया। मरीजों का कहना था कि अस्पताल में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी। न ही जेनरेटर था, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।