प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन से पहले जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादन ने तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को राजा हरिश्चद्र की याद दिलाई।

पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘ PM साहब! आज आप बिहार आ रहे हैं, आपका हार्दिक अभिनंदन! आप उस भूमि का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राजा सत्य हरिश्चन्द्र जी की सत्यवादिता के लिए विख्यात है! उम्मीद है सच की भूमि से आकर झूठ की खेती नहीं करेंगे। चुनाव में बिहार से किए वादे विशेषकर विशेष राज्य का दर्जा पूरा करें!

सोशल कमेंट्स-
पप्पू यादव के इस ट्वीट के बाद यूजर्स की कई मजेदार और तंज भरी टिप्पणियां भी सामने आई हैं। सनातनी पंकज नाम के यूजर ने पप्पू यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘लो जी अब गुंडे माफिया अपराधी भी ज्ञानी बन गए हैं । बेशर्म इंसान के नाम पे कलंक। प्रबोध मिश्र नाम के यूजर पप्पू यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘पप्पू जी ईमानदारी से बता दीजिए बिहार में सबसे ज़्यादा विपक्ष का शासन रहा, बिहार क्यों पिछड़ा रहा। केंद्र में भी विपक्ष का ही शासन सबसे ज्यादा रहा, जिसमें आप भी रहे है। सरकार में फिर भी क्यों ऐसी दशा रही बिहार की क्या इस पर प्रकाश डालेंगे। मनन कृष्णा नाम के एक यूजर ने अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने लिखा- पप्पू जी वह पीएम मोदी हैं। आपके राहुल गांधी नहीं, जो कोर्ट में झुठ बोलने के लिए माफी तक मांग चुके हैं, लेकिन फिर भी बिना झूठ के एक लाइन तक नहीं बोल पाते। खैर छोड़िये इन बातों का और पीएम का स्वागत कर लीजिए।

बता दें, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को भी लेकर पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा था। पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पीएम साहब आपको अग्निवीर योजना बहुत पसंद है तो आप भी एकमुश्त 12 लाख रुपए लेकर प्रधानमंत्री पद छोड़ दीजिए! अडानी आपको परमानेंट नौकरी पर रख ही लेगा! अन्यथा, वडनगर नगरपालिका के चुनाव में आपको प्राथमिकता दी जाएगी! सुझाव कैसा है?’

पप्पू यादव ने अन्य ट्वीट में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा था कि सेना के जवान को अग्निवीर बनाना, भारतीय सेना का अपमान है! तत्काल देश से माफ़ी मांग यह, योजना वापस ले मोदी सरकार। मोदी जी आपका चार साल नहीं, आठ साल हो गया! अग्निवीर PM बन घर लौट जाइए। यशोदा माता इंतज़ार कर रही है!