बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पप्पू यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा है कि दो बड़े राजनेता और दो बड़े अफसर मिलकर उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं।
पप्पू यादव का यह बयान उन्हें दी गई वाई प्लस सुरक्षा को हटाने के संबंध में आया है।
एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन, बिहार विधानसभा चुनाव हर गुजरते दिन के साथ हो रहा रोचक
पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी सुरक्षा हटाने की साजिश जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रची है और उन्होंने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अपनी पार्टी को बेच दिया है। संजय झा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।
पप्पू यादव ने आगे कहा, “उसे पता है मैं भाजपाई को किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा तो मेरी जान का सौदा कर रहा है। मेरे रहते सीमांचल, कोसी और मिथिला में BJP का बेड़ा गर्क हो जाएगा, इसलिए दो बड़ा पॉलिटिशियन और दो बड़ा ऑफिसर मिलकर मेरी मौत का षड्यंत्र रच रहा है।”
पप्पू यादव बिहार की राजनीति के चर्चित चेहरे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे।
पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
एसआईआर की साजिश लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा: कांग्रेस कार्य समिति