Pan Singh Tomar Granddaughter: उत्तर प्रदेश के चंबल के पूर्व बागी पान सिंह तोमर की पोती बताई जाने वाली एक किशोरी ने झांसी जिले में बिजली का मीटर बदलने को लेकर हुए विवाद के दौरान बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता पर कथित तौर पर हमला किया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
बबीना के थानाध्यक्ष तुलसी राम पांडेय ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई। ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के कनिष्ठ अभियंता वैभव रावत अपनी टीम के साथ पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगा रहे थे।
पांडेय के अनुसार, जब टीम ने पूर्व सैनिक शिवराम सिंह तोमर के घर पर मीटर बदलने की कोशिश की तो उनकी बेटी सपना तोमर ने मीटर लगाने का विरोध किया और इंजीनियर के साथ हाथापाई की। पांडेय ने बताया कि लड़की के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया। सपना तोमर को पूर्व सैनिक एवं ऐथलीट पान सिंह तोमर की पोती बताया जा रहा है। एक धावक के रूप में भी पहचान बनाने वाले तोमर ने बाद में बगावत का झंडा बुलंद कर लिया था और चंबल क्षेत्र के डकैत के रूप में अपनी पहचान बना ली थी। लगभग चार दशक पहले मुरैना में पुलिस से हुई मुठभेड़ में तोमर की मौत हो गयी थी।
वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का बताया गया है। वीडियो में पिट रहा युवक बिजली विभाग का जेई विभव कुमार रावत है। जेई विभव कुमार रावत ने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र बबीना क्षेत्र में डिजिटल मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बुधवार 4 जून को पंजाबी कॉलोनी में भी मीटर बदले जा रहे थे। इसी दौरान वहां रहने वाली सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर ने अभद्रता करते हुए उनके मोबाइल को तोड़ दिया। इसके बाद थप्पड़ मारते हुए धक्का देने लगी। किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया। फिलहाल, एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
कौन हैं पिनाकी मिश्रा जिससे महुआ मोइत्रा ने की है शादी?
वहीं, सपना तोमर की मानें तो बिजली विभाग टीम ने बिना सूचना दिए उनका मीटर बदलना शुरु कर दिया था और रुपयों की मांग कर रहे थे। जिसे देने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता की गई, जिसके जवाब में उन्होंने मारपीट की। उधर, बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जेई की शिकायत पर आरोपी सपना तोमर के खिलाफ धारा 121 (1), 132, 115 (2), 352 और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सपना तोमर चंबल के कुख्यात बागी पान सिंह तोमर की नातिन है। बागी पान सिंह तोमर ने फौजी से एथलीट तक का सफर 1960 तक तय किया। इसके बाद गांव पहुंचे पान सिंह का जमीन को लेकर परिवार से विवाद हुआ और वह बागी बन गया। वह चंबल रेंज में आतंक का पर्याय बन गया। पान सिंह का बेटा शिवराम सिंह तोमर भी आर्मी में भर्ती हो गया और रिटायरमेंट के बाद वह परिवार के साथ झांसी के बबीना में रहने लगा। परिवार आज भी बबीना के पंजाबी कॉलोनी में रह रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं वो पांच डकैत जिनके नाम से कांपता था चंबल, लाइन में खड़ा कर बरसा देते थे गोलियां। पढ़ें…पूरी खबर।