उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पल्लवी पटेल से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पल्लवी पटेल बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली थीं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ये मुलाकात करीब बीस से पच्चीस मिनट चली।

सीएम योगी आदित्यनाथ से पल्लवी पटेल की ये मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू में हराया था। पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन भी हैं। अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ओबीसी नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाए थे।

योगी आदित्यनाथ को कुर्सी से हटाना चाहते हैं मोदी-शाह? चर्चा के केंद्र में केशव मौर्य; समझिए पूरा गणित

अपना दल कमेरावादी की नेता हैं पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी की नेता हैं। उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में और उनके टिकट पर लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पल्लवी पटेल ने कल शाम को मुलाकात की थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि वो आज भी सीएम योगी से मिली हैं।

बीजेपी में चल रही उठापटक को देखते हुए उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने सपा से नाता तोड़ लिया था और उनकी पार्टी AIMIM के साथ मिलकर यूपी की कुछ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था- सरकार से बड़ा है संगठन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कहा था कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है और वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं। उन्होंने कहा था, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं।”

इससे पहले उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था, “मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है। संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा।” उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं। सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है। मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं।”