पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर आतंकी हमले मामले की जांच के लिए पाकिस्तानी दल को वहां आने की अनुमति देने के कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के विरोध के बीच सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखते हुए आतंकवाद के जड़ से खात्मे के संकल्प के साथ कदम उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस के विरोध पर सरकार का कटाक्ष था- बिन मांगे सलाह देने के लिए उसका धन्यवाद।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है और वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आतंकवाद से किसी भी सूरत में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखते हुए आतंकवाद के जड़ से खात्मे के संकल्प के साथ कदम उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल को पठानकोट वायु सेना अड्डे जाने की अनुमति देने के फैसले की कांग्रेस व आम आदमी पार्टी समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों की आलोचनाओं पर नकवी ने कहा कि कांग्र्रेस को बिना मांगे सलाह के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी (पूर्ववर्ती यूपीए) और एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे थे तब कांग्रेस पार्टी को यह सलाह अपने नेताओं को देनी चाहिए थी। वर्तमान सरकार के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है और हम आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी सूरत में कोई समझौता नहीं करेंगे।

मालूम हो कि आइएसआइ के एक अधिकारी सहित पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जांच दल ने मंगलवार को पठानकोठ भारतीय वायु सेना अड्डे का दौरा किया और उसी रास्ते से हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश किया जहां से दो जनवरी को आतंकवादी घुसे थे। इस दौरे के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विरोध तेज कर दिया है। काले झंडे और तख्तियां लिए हुए कई कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हवाई अड्डे के बाहर एकजुट होकर दौरे का विरोध कर रहे थे और उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रगे थे। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भारतीय जमीन पर आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम को आने की मंजूरी देकर वह देश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।