Pakistan Flag Found Uttarakhand Forest: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के एक जंगल में हल्के हरे रंग के गुब्बारों में लिपटा एक पाकिस्तानी झंडा (Pakistani Flag) और दो बैनर (Two Banners) मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार (31 दिसंबर, 2022) को यह जानकारी दी।
उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi Superintendent of Police Arpan Yaduvanshi) ने बताया कि एक बैनर उर्दू में है, जबकि एक अन्य पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘एलबीए (LBA)’ लिखा है जो ‘कैबिनेट लाहौर बार एसोसिएशन (abinet Lahore Bar Association)’ के लिए है। उन्होंने कहा कि गुब्बारों से बंधा झंडा और बैनर शुक्रवार को तुल्याड़ा गांव के समीप जंगल में मिले।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि हमने केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigation Agencies) इस मामले की जानकारी दे दी है। यह जांच की जा रही है कि ये कहां से आए। धरासु पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी कमल कुमार लुंथी (Dharasu police station SHO Kamal Kumar Lunthi) ने बताया कि तुल्याड़ा गांव के निवासियों ने शुक्रवार को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी।
पंजाब के गुरदासपुर में 18 दिसंबर, 2022 को देखा गया था पाकिस्तानी ड्रोन
18 दिसंबर, 2022 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास करीब ढाई सौ मीटर की ऊंचाई पर संदिग्ध ड्रोन देखा गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखा गया। भारतीय जवानों ने गोली चलाई तो ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में वापस चला गया था।
रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड भारतीय क्षेत्र में रहा था। सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की थी और रोशनी के लिए छह बम दागे थे। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया था।
पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है गुरदासपुर
बता दें, भारत के पंजाब का जिला गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है। पाकिस्तान की ओर से अक्सर इस इलाके में घुसपैठ की कोशिशें देखी जाती हैं। ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है।