Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के देश छोड़ने के सख्त आदेश के बाद पाकिस्तानी पिताओं और भारतीय माताओं से पैदा हुए बच्चों को लेकर अफसर असमंजस की स्थिति में है। इस तरह के 9 बच्चे मध्य प्रदेश में है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि वह एक पाकिस्तानी शख्स के मामले में भी समाधान की खोज कर रहे हैं। उसने केंद्र सरकार के आदेश से ठीक पहले 25 अप्रैल को भोपाल में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था। एक अधिकारी ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हमने भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिताओं से जन्मे नौ बच्चों के बारे में केंद्र से सलाह मांगी है। चार बच्चे इंदौर में अपनी माताओं के पास हैं, तीन जबलपुर में और दो भोपाल में हैं। हमने उस शख्स के बारे में भी सलाह मांगी है जिसने 25 अप्रैल को एलटीवी के लिए आवेदन किया था।’

मध्य प्रदेश में कम से कम 14 लोगों को देश छोड़ना होगा

अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश में कम से कम 14 लोगों को देश छोड़ना होगा। इसमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से तीन भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। एक व्यक्ति किसी समस्या के कारण दिल्ली में है। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अलग-अलग तरह के वीजा पर 228 पाकिस्तानी नागरिक हैं।

चीन ने पहलगाम हमले की तुरंत जांच की उठाई मांग

अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम को किया था फोन

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि जो भी पाकिस्तानी तय समय सीमा के अंदर देश नहीं छोड़ता है तो उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ केस चलाया जाएगा। उन्हें तीन साल तक की जेल या 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़ने की तय समय सीमा से आगे भारत में न रहे। मुख्यमंत्रियों के साथ शाह की टेलीफोन पर बातचीत के बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिक जिनके वीजा रद्द किए गए थे, उन्हें तय समय सीमा तक भारत छोड़ देना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग