पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प लगातार जारी हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार से हताश ममता बनर्जी अब हिंसा पर उतर आई हैं, लेकिन उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता ने लेफ्ट फ्रंट को सत्ता से हटाने के लिए भी इसी तरह की रणनीति बनाई थी और खुद सरकार बना ली थी। गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘निकाय से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर जगह ममता बनर्जी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वह हताश हैं और हिंसा पर उतर आई हैं। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।’’
National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें कि अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी ने 10 जून को राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बीजेपी ने यह फैसला शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या होने के बाद तब लिया, जब उनकी शव यात्रा भी रोक दी गई।
Bihar News Today, 10 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी के महासचिव राहुल सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस संबंध में गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मसले पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी। पुलिस हत्यारों को नहीं बचा सकती और हमें शवों का दाह संस्कार करने से नहीं रोक सकती है।
बता दें कि शासन द्वारा रोके जाने के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई बसंती हाइवे पर ही शवों का दाह संस्कार करने की तैयारी में जुट गई थी। हालांकि, बाद में यह फैसला बदल लिया गया और इसे काला दिन घोषित करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। वहीं, एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की स्थिति से अवगत कराया गया था। साथ ही, नॉर्थ 24 परगना में हुई हिंसा की जानकारी दी गई थी।