देश में क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है और सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल होने लग जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में गर्मी को मात देने के लिए क्रिएटिविटी का एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं जिसमें एक कार को गोबर से पूरी तरह लेपा गया है। यानी एक तरह से कार पर गोबर की कोटिंग कर दी गई है। कार की फोटो और फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं पोस्ट पर एक कमेंट के मुताबिक कार रमणीकलाल शाह की है।

National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

किसकी है यह कार: फेसबुक पोस्ट के मुताबिक शख्स का नाम रूपेश दास है। जिसने कार पर गोबर की कोटिंग का फोटो पोस्ट किया है। वहीं रुपेश ने फोटो पोस्ट करने के साथ ही एक कैप्शन लिखा है। रुपेश ने लिखा है- ‘मैनें गाय के गोबर का इससे बढ़िया प्रयोग कभी नहीं देखा है। 45 डिग्री के इस तापमान में अपनी कार को कूल रखने के लिए मिसेज सेजल शाह ने अपनी कार को गाय के गोबर से कवर किया है।’

पोस्ट पर कैसा है रिएक्शन: बता दें कि सोशल मीडिया के पोस्ट पर करीब 155 लाइक्स हैं (रिएक्शन्स के साथ), वहीं 22 कमेंट्स और 58 शेयर भी। इसके साथ ही कोई इसको इनोवेटिव बता रहा है जबकि कोई लिखा रहा है- जय गौमाता।

 

कौनसी कार पर की गोबर की कोटिंग: जानकारी के मुताबिक जिस कार पर कोटिंग की गई है वो टोयोटा की लग्जरी सिडान कार Corolla Altis है, हालांकि ये पुरान मॉडल है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 16.45 लाख रुपए है।