दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार रात सेना के गश्ती काफिले पर गोलीबारी में एक आतंकी और अन्य लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां में पोहान के पास एक संयुक्त सचल वेहिकल चेक पोस्ट (एमवीसीपी) ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पर रुकने के बजाय कार सवारों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक आतंकी मारा गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकी के शव के पास से हथियार व एक तैली बरामद की गर्इं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद वहां से कुछ दूर खड़ी एक कार को देखा जिसमें तीन युवक मृत पाए गए। उन्होंने कहा कि इस बात की तहकीकात की जा रही है कि ये तीनों युवक आतंकी के सहयोगी थे या नहीं। हालांकि श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि ये तीनों युवक मारे गए आतंकी के सहयोगी थे। कार में मृत पाए गए तीनों युवक स्थानीय थे व त्रेंज, पिंजूरा और इमामसाहिब के रहने वाले थे। सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में की गई और वह शोपियां के जामनगरी का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है।

उधर, पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बसे गांवों और अग्रिम चौकियों पर शनिवार रात गोलाबारी की। पुलिस ने बताया कि बालाकोट सेक्टर में शनिवार देर रात शुरू हुई गोलाबारी दो घंटे से अधिक समय तक चली। भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बसे गांवों और सीमाई चौकियों को निशाना बनाया। इस साल जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं।