छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में दिव्यांगों के ट्रेनिंग सेंटर में एक युवती के साथ बलात्कार और 5 अन्य युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। जिला खनिज संस्थान न्यास विधि द्वारा संचालित समर्थ नाम के ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांग लड़कियों को तमाम तरह के कौशल ट्रेनिंग अभियान चलाए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग सेटर के चौकीदार और केयर टेकर पर आरोप लगा है।
घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, इस खुलासा शनिवार को हुआ, जब युवतियों के परिजन उनसे मिलने पहुंचे।हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बोल और सुन नहीं पाते हैं। पुलिस ने सभी लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मामले के आरोपी केयरटेकर और चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी गुरुवार रात को ही दे दी गई थी।
विजय अग्रवाल, जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना 22 सितंबर की है, पुलिस को जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसपी को महिलाओं की एक टीम के साथ जांच के लिए केंद्र पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की जानकारी सामने आई है। सभी पीड़िताओं की उम्र 14 से 16 वर्ष बताई जा रही है।
जिले की अतिरिक्त एसपी प्रतिभा पांडे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि हमनें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों के ही पास बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। आरोपियों में एक चौकीदार तो दूसरा आरोपी इसी सेंटर का केयर टेकर है। उन्होंने बताया कि FIR दर्ज कराने के बाद लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।