हाल ही में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की एक फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि इस संगम में सब नंगे हैं। ऐसे में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि असल सवाल राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए जो सिर्फ चुनावों के वक्त जनेऊ धारण कर लेते हैं।
क्या बोलीं स्मृति ईरानी: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए शशि थरूर पर पलटवार किया और कहा कि शशि थरूर का बयान धार्मिक अपमान है। लेकिन असल सवाल तो राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए जो सिर्फ चुनावों के वक्त जनेऊ धारण कर लेते हैं। ऐसे में क्यों उन्होंने लाखों करोड़ों हिंदूओं की मान्यताओं पर इस तरह के हमले की इजाजत दी।
क्या बोले थे शशि थरूर: गौरतलब है कि हाल ही प्रयागराज कुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी। इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। ऐसे में शशि थरूर ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की! ऐसे में शशि थरूर के इस ही बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी स्ट्रेटजी के लिए ही जनेऊ पहनते हैं।