सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश चुनाव में गठबंधन को बड़ी सफलता न मिलने के बाद राजभर भारतीय जनता पार्टी की सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाना चाहते हैं। ओपी राजभर का कहना है कि वे सभी एंटी बीजेपी पार्टियों को एकसाथ लाएंगे।

अपनी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के नेता अखिलेश यादव का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों को लेकर जो गठबंधन बना है वो वैसे ही बना रहेगा। राजभर ने साफ-साफ कहा कि अखिलेश यादव, संजय चौहान और जयंत चौधरी के साथ हुआ गठबंधन बना रहेगा।

बड़े नेताओं को एक साथ लाएंगे: ओमप्रकश राजभर ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे जैसे सभी बड़े नेताओं को एक साथ लाने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और लालू यादव से इस विषय में मुलाकात भी की है। अब आगे की चर्चा के बाद इस पर कोई कदम उठाया जाएगा। राजभर ने दावा किया कि हम उत्तर प्रदेश में बड़ा गठबंधन बनाने जा रहे हैं। बंगाल में ममता जी एंटी हैं। हम भी बीजेपी की एंटी पार्टी हैं। उधर बिहार में लालू जी एंटी वाले खेमे से हैं। केजरीवाल भी भाजपा के विपक्षी हैं। राजस्थान में कांग्रेस विपक्षी हैं। उद्धव ठाकरे, शरद पवार सभी तो बीजेपी के विरोधी हैं।

ओपी राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ढिंढोरा पीट रही है कि स्थानीय निकाय चुनावों में 33 सीटें जीती हैं, पर वो प्रधानमंत्री की सीट पर हार गई। वहां उन्हें मात्र 170 वोट मिले। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलेगा तो गाजीपुर में लेकिन बनारस में नहीं चलेगा।

ओमप्रकाश राजभर ने हाल में ही वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरे निकलने पर जंगली शेर की तरह हड़कंप मच जाता है।