OM Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को यूपी के फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होनी चाहिए।
राजभर ने कहा कि बिहार में हमारी माताओं-बहनों ने झाड़ू-बेलन उठाया तो नीतीश कुमार को शराब बंद करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम सभी की है। इस लड़ाई में हमारी माताओं-बहनों का बढ़-चढ़कर आगे आना पड़ेगा। सुभासपा प्रमुख पूछा कि आप लोग बताइए कि यूपी शराबबंदी के लिए आंदोलन शुरू किया जाए की नहीं किया जाए।
सुभासपा अध्यक्ष ने इस दौरान समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा मैनपुरी और इटावा के लोग समाजवादी पार्टी से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में लोगों की तमाम शिकायत हैं और वहां के लोग समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जाना चाहते हैं, वो एक विकल्प की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि विकल्प में बीजेपी अपना उम्मीदवार लेकर आ रही है, हम लोग अपना उम्मीदवार लेकर आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी।
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यादव कुनबा कभी एक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में इसी बात पर जंग छिड़ी है कि दोनों में बड़ा कौन है। जब यह लोग इसी तरह उलझे रहेंगे तो जनता के मुद्दों की बात कहां रह जाती। वहीं उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की छोटी बहू खुद भाजपा में हैं तो ऐसे में एक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
बता दें, अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के सुर बदल गए थे। उन्होंने अब्बास को सुभासपा का विधायक मानने से भी इनकार कर दिया था और उन्हें सपा का विधायक बताया था। अब्बास अंसारी के जरिए राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें खत्म करने के लिए अखिलेश ने यह चाल चली थी। राजभर ने कहा कि यह डमी प्रत्याशियों के जरिए हमें खत्म करने की कोशिश है।