Sujit Bisoyi
ओडिशा के संबलपुर (Sambalpur in Odisha) में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी। वहीं अब बीजेपी ने इस हिंसा की जांच NIA से करवाने की मांग की है। इसके साथ ही बीजेपी ने बीजेडी सरकार पर पक्षपाती और लापरवाही करने का आरोप लगाया है। भाजपा की ओडिशा इकाई ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की ताकि 12 और 14 अप्रैल के दौरान हुई झड़प के कथित साजिश का खुलासा किया जा सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को लिखे एक पत्र में, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे, उसमे बीजेपी ने आरोप लगाया कि संबलपुर की स्थिति घृणास्पद पुलिस प्रशासन का परिणाम थी। बीजेपी ने कहा कि पुलिस ने 12 अप्रैल को होने वाली बाइक रैली के लिए कड़े सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे, जबकि यह यात्रा संवेदनशील इलाके से गुज़री थी।
पत्र में लिखा गया, “केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चिंताओं को दर्शाने के कुछ ही दिनों बाद, राज्यों को सतर्क और तैयार रहने का आग्रह किया गया। समारोह के दौरान संघर्ष अस्वीकार्य था। संबलपुर में जुलूस पर उसी स्थान पर हमला किया गया था, जहां पिछली हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दौरान हमला किया गया था। पुलिस संवेदनशीलता से वाकिफ थी और उसने उचित कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।”
बीजेपी ने यह भी कहा कि संबलपुर में हिंसा और आगजनी ने ओडिशा पुलिस के खराब खुफिया नेटवर्क और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। साथ ही पुलिस की दूरदर्शिता की कमी को भी उजागर किया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि हनुमान जयंती के जुलूस पर हमले पूर्व नियोजित और संगठित थे।
पार्टी ने कहा कि संबलपुर में अपराध को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम जैसे सख्त कानूनों से निपटने की जरूरत है। पार्टी ने पुलिस पर हनुमान जयंती जुलूस के निर्दोष सदस्यों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया, जो खुद इन हमलों के शिकार हैं। पार्टी ने कहा कि हिंसा के साजिशकर्ताओं को ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी का समर्थन प्राप्त है।
संबलपुर में बिना इजाजत सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा ने कहा कि प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बड़े-बड़े ढांचे बनाने और अवैध हथियार हासिल करने जैसी उनकी देश विरोधी गतिविधियों की अनदेखी की है। पार्टी ने कहा कि क्षेत्र में हथियारों के अवैध व्यापार की खबरें भी मिली हैं।