ओडिशा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक रेलयात्री की जान बचाई। घटना 24 जून की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार एक यात्री स्टेशन पर उतरते वक्त अचानक प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचा लिया।

कॉन्स्टेबल की हुई तारीफ: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नजवीर मलिक (24) नामक एक रेलयात्री रविवार (23 जून) शाम को भद्रक-भुवनेश्वर लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया तो प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कॉन्स्टेबल एनबी राव ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे तुरंत ऊपर खींच लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहादुरी और ड्यूटी पर अत्यंत सतर्क रहने, तत्परता और यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए आरपीएफ कॉन्स्टेबल की काफी प्रशंसा की गई। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई थी।

National Hindi News, 25 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

घटनाओं का खतरा हमेशा: रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। इस प्रकार के हादसे न हों, इसीलिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तैनात रहते हैं। कुछ दिन पहले मुंबई के कंजुरमार्ग रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही घटना हुई थी। उस दौरान ट्रेन के बाहर लटकी महिला अचानक गिर गई। वहां मौजूद कॉन्स्टेबल ने महिला को ट्रेन से घिसटते देखा तो उसने अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला को बचा लिया। इस बहादुरी के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कॉन्स्टेबल की काफी तारीफ भी की थी।

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं : एक और घटना यूपी के रुरुखुर्द गांव की है, जिसमें देवर के शादी करने से मना करने पर एक महिला रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के सामने कूद गई। वहां आरपीएफ के एक जवान ने हाथ पकड़कर उसे खींच लिया। हालांकि, ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।