ओडिशा विधानसभा में तीन तलाक विधेयक का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने गुरूवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘‘मुंबई और कोलकाता में रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलायें बहुतायत में हैं।’’ बता दें कि हाल ही में संसद के दोनों सदनों में तीन तलाक बिल पारित हुआ है। जिसे बीजेपी मुस्लिम महिलाओं की जीत बता रही है।
बता दें कि शून्य काल के दौरान ओडिशा विधानसभा में भाजपा के उप नेता बीसी सेठी ने अपने बयान के पक्ष में पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों के ‘सर्वेक्षण रिपोर्ट’ का जिक्र किया। इस पर कांग्रेस एवं सत्तारूढ़ बीजद के नेताओं ने भाजपा नेता के बयान को तत्काल रिकार्ड से हटाने की मांग की । सेठी ने कहा, ‘‘सदन में सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करने में गलत क्या है । मैने किसी समुदाय के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है बल्कि सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई और कोलकाता के रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलाएं बहुतायत में है।’’
National Hindi News, 01 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
गौरतलब है कि भाजपा नेता सेठी कांग्रेस नेताओं के उन आरोपों का जावाब दे रहे थे जिसमें केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार द्वारा संसद में मुस्लिम महिला (विवाह के अधिकार की सुरक्षा) विधेयक रखने की पार्टी ने आलोचना की थी। कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को कहा था कि संसद में पारित किये जाने से पहले विधेयक में संशोधन किया जाना चाहिए था।गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तीन तलाक बिल राज्यसभा से पास हुआ है। जिसको लेकर भाजपा के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं।