Madhya Pradesh Madarsa: मध्य प्रदेश के कुछ मदरसों में पढ़ाए जाने वाले आपत्तिजनक कंटेंट की जांच होगी। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार (18 दिसंबर) को कहा कि राज्य के कुछ मदरसों में पढ़ाए जा रहे कथित आपत्तिजनक कंटेंट की जांच की जाएगी।

Narottam Mishra ने दिए जांच के आदेश

नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने इस कथित आपत्तिजनक सामग्री को सरसरी निगाह से देखा है। हम जिला कलेक्टर से कहेंगे कि ऐसी अप्रिय स्थितियों से बचने के लिए मदरसों की ऐसी अध्ययन सामग्री की शिक्षा विभाग से जांच कराएं।”

शिक्षा विभाग से करायी जाएगी Madarsa के पाठ्यक्रम की स्क्रूटनी

गृहमंत्री ने कहा कि उनके पास कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने की शिकायतें आई हैं। रविवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मध्य प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है। इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठनीय सामग्री को लेकर कलेक्टर महोदय को कहेंगे कि संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें। गृह मंत्री ने कहा कि इससे यह भी पता चल सकेगा कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम में और कितने सुधार की जरूरत है।

दरअसल, हाल ही में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कुछ मदरसों का औचक निरीक्षण किया था और पाया था कि वहां पढ़ाई जा रही कुछ सामग्रियां आपत्तिजनक हैं। इसे लेकर ही गृह मंत्री ने बयान दिया है कि बच्चों के पाठ्यक्रम में विवादित विषयों की किताबें शामिल नहीं होनी चाहिए।

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक जैसी भाषा बोल रहे हैं। बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री जी पर सवाल उठा रहे हैं तो राहुल गांधी जी सेना का अपमान कर रहे हैं। कमलनाथ जी क्या राहुल गांधी जी के भारतीय‌ सेना पर उठाए गए सवाल से सहमत हैं? कमलनाथ जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। किसानों की कर्ज माफी वाला आपका ट्वीट धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है और इसने प्रदेश के किसानों के जख्म को फिर हरा कर दिया है।”