मुहब्बत की निशानी का दीदार करने वालों को मायूसी का सामना करना पड़ सकता है। अब पर्यटक निर्धारित संख्या के आधार पर ताज को निहार सकेंगे। इस बात के संकेत केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेश शर्मा ने दिया। उन्होंने यहां बैठक के दौरान कहा कि ताज देखने वालों की संख्या बढ़ने के कारण तमाम परेशानियां आ रहीं हैं। इसलिए अब इस पर शिकंजा कसा जाएगा। ताज का दीदार करने के लिए संख्या के साथ समय को निर्धारित किया जाएगा। इस पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि ताज का टिकट आॅन लाइन और आफ लाइन एक ही सर्वर से किए जाने की योजना भी है। ऐसा होने पर टिकटों की संख्या भी पता चल जाएगी। उसी को आधार बनाते हुए सैलानियों की संख्या निर्धारित करने पर विचार किया जाएगा।

बीमार पिता को देखकर लौट रही शिक्षिका से बलात्कार : ताजनगरी में स्कूल की शिक्षिका के साथ मंगलवार रात दो युवकों के बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वह अपने बीमार पिता को देखकर कानपुर से वापस लौट रही थी। उसी दौरान दो युवकों ने उसे नशीला पानी पिलाकर बेहोश कर बलात्कार किया। पीड़िता को एक खंडहर में फेंक कर आरोपी वहां से फरार हो गए। देर रात जब शिक्षिका को होश आया, तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आईडी प्रूफ के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया।मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका कानपुर में अपने बीमार पिता को देखकर ट्रेन से टूंडला पहुंची थी।

आगरा जाने के लिए वो वाहन का इंतजार कर रही थी। जब काफी देर तक चौराहे पर बस नहीं मिली, तो वहां बाइक पर दो युवक पहुंचे और उन्होंने खुद भी आगरा जाने की बात कहते हुए शिक्षिका को छोड़ने को कहा। शिक्षिका का कहना है कि आगरा के लिए कोई वाहन नहीं होने पर वह उनके साथ बाइक पर बैठ गई। इस बीच, उसे प्यास लगने पर उसने युवकों से पानी मांगा तो युवकों ने पानी का बोतल दिया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के सामने बंद पड़े होटल के खंडहर में पड़ी थी। उसके कपड़े अलग पड़े थे तथा शरीर में चोट के निशान थे। हाईवे पर शिक्षिका से सामूहिक बलात्कार की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।