काशी में पहली बार आयोजित हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का सोमवार को आगाज हो गया है। बड़ालालपुर स्थित सांस्कृतिक संकुल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। काशी में आयोजित इस सम्मेलन में 75 देशों से लगभग तीन हजार से ज्यादा प्रवासी अतिथि शामिल होंगे। तीन दिन तक होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बड़ालालपुर स्टेडियम में वाराणसी चित्रावली लाउंज बनाया गया है। इसमें काशी के बारे में बताया जाएगा। उद्धघाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी और न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी भी शामिल हुए।
सोमवार का कार्यक्रमः सम्मेलन के पहले दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस और उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में इंगेजमेंट विद यंगर मेंबर ऑफ इंडियन डायसपोरा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के बाद प्रवासी मेहमान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह के साथ डिनर करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से यूथ प्रवासी भारतीय दिवस के प्रतिभागियों द्वारा बीएचयू के छात्रों से संवाद किया जाएगा। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। रात में प्रवासी अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर करेंगे।
गंगा आरती देख हुए अभिभूतः रविवार की शाम लगभग 150 प्रवासी दशाश्वमेध घाट पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मलित हुए। प्रवासी मेहमानों में रविवार को मां जान्हवी के तट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री शिव नेशन, राजनीतिक सचिव रमेश कुमार और मलेशिया के राज्य मंत्री डॉ सुमुगम रंगास्वामी पहुंचे। सभी ने गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित गंगा आरती में शिरकत की। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री मंत्रमुग्ध हो गए।
मंगलवार को पीएम मोदी भी जाएंगेः सम्मेलन के दूसरे दिन 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी प्रवासी मेहमानों के साथ रहेंगे। इस दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी बनारस में इस सम्मेलन में शामिल होंगे। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। काशी में हो रहे पहले और देश के 15वें प्रवासी दिवस का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहेंगे।
मंगलवार के कार्यक्रमः उद्घाटन समारोह के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 विशेष प्रवासी मेहमानों के संग लंच करेंगे। दोपहर 3 बजे से ‘रोल ऑफ इंडियन डायसपोरा इन कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर अर्फोडेबल सोलर पॉवर’ पर सेमिनार आयोजन होगा। शाम 4.30 बजे से ‘गिविंग बैक टू इंडिया अवसर और चुनौती’ पर सेमिनार रहेगा। शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी की नृत्यनाटिका मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। रात्रि में प्रवासी मेहमान विदेश मंत्री के साथ डिनर करेंगे। 22 को ही भारत को जानिए क्वीज अवॉर्ड सेरेमनी और मॉरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की किताब प्राचीन भारत संस्कृति और नागरिकता पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
समापन समारोह में शिरकत करेंगे राष्ट्रपतिः 23 जनवरी को समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वह अतिथियों को सम्मानित करेंगे। अंतिम दिन सूबे के राज्यपाल राम नाइक भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह 9 बजे से ‘इंडियन कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजेशन वर्किंग फॉर इंडियन नेशनल्स इन डिसस्ट्रेस्ड सिचुएशन’ पर सेमिनार होगा। इसके बाद लगभग 10.30 बजे से ‘रोल ऑफ इंडियन डायसपोरा इन कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर अफोर्डेबल वेस्ट मैनेजमेंट’ पर सेमिनार और ‘इंडियन डायसपोरा रोल इन कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन इंडिया पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसके बाद प्रवासी गेस्ट सूबे के राज्यपाल संग लंच करेंगे। इसके बाद फिर 3 बजे से डेवलपिंग साइबर कैपिसिटी ऑफ इंडिया पर सेमिनार होगा। शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय अवॉर्ड से प्रवासियों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहेंगे।
महात्मा गांधी की परपोती को विशेष आमंत्रणः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर महात्मा गांधी की 90 वर्षीया परपोती तारा बाई चटर्जी भी प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने काशी पहुंची हैं। इनका जन्म पोरबंदर में हुआ था। उनकी गाइडिंग UPT के गाइड शैलेंद्र श्रीवास्तव ने की। वो शहर में हुए डेवलपमेंट के काम से प्रभावित हैं।
प्रवासी भारतीय दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी ने प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ किया था : #UPCM श्री @myogiadityanath जी #KumbhSnan #PaushPurnima #PravasiBharatiyaDivas2019 pic.twitter.com/jsGWGUrJBN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 21, 2019