औद्योगिक महानगर में कंक्रीट के जंगल के बीच जल्द ही हरे-भरे जंगलनुमा वातावरण का अहसास करने का अवसर मिलने जा रहा है। नोएडा में जंगल ट्रेल के बाद अब पशु-पक्षियों की हलचल भरे हिरण पार्क को बनाने की प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे बनाने में 40 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसके निर्माण की निविदा तैयार की जा रही है।
नोएडा के सेक्टर 91 में बनने वाले हिरण पार्क के निविदा प्रक्रिया में सबसे कम कीमत पर इसे तैयार करने वाली कंपनी का चयन कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। जबकि हिरण पार्क का प्रारूप तैयार किया जा चुका है। जिसमें हिरणों के लिए बाड़े, जलीय क्षेत्र (वाटर बाडी), फेंसिंग, रोशनी और हरित क्षेत्र को सम्मलित किया गया है। इसमें 10 प्रजातियों के 132 हिरण और जलीय जीव यहां बसेरा करेंगे।
अन्य चिड़िया घरों से भी हिरणों को इस पार्क में लाने की तैयारी
निवासियों को प्रकृति से रुबरू कराने के लिए जैव विविधता पार्क में ही इस अनूठे हिरण पार्क को बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के एक साल के भीतर पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां जेवर में हवाई अड्डा क्षेत्र से बचाए गए हिरणों को भी रखा जाएगा।
हालांकि फिलहाल उनके लिए धनौरी आर्द्रभूमि के पास भी बचाव केंद्र बनाया जा रहा है। वहां से कुछ हिरणों को नोएडा के इस पार्क में भी लाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य चिड़िया घरों से भी हिरणों को यहां लाया जाएगा।
