मंगलवार को दिल्ली, नोएडा और प्रयागराज सहित कई शहरों में आग लगने की घटनाएं हुईं, जिससे अफरातफरी मच गई। इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए हैं और आग के कारण बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पहली घटना नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट के कृष्णा बिल्डिंग में हुई। सुबह के समय, जब लोग अपने काम में व्यस्त थे और मार्केट में हलचल शुरू हो रही थी, अचानक आठ मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई।

एक युवती समेत आठ लोग घायल

आग लगते ही पूरे भवन में धुआं भर गया, जिससे उपर की मंजिलों पर मौजूद लोग घबराए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो डर के मारे बिल्डिंग से कूद पड़े, जिनमें एक युवती समेत आठ लोग घायल हो गए। हालांकि, घायलों में से किसी की स्थिति गंभीर नहीं थी, लेकिन एक युवती को मामूली जलन की शिकायत थी।

वहीं, प्रयागराज के बीएसएनएल ऑफिस में भी मंगलवार को आग लग गई। आग के कारण वहां कई सरकारी दस्तावेज जल गए। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।

Gujarat: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, आग में झुलसकर 18 की मौत

जैसे ही आग की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही मिनटों में दमकल की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। 12 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन और पुलिस टीम ने मिलकर करीब 85 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे सांस लेने में भी मुश्किल हो रही थी। इस घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन को अस्पताल भेजा गया। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

दिल्ली के झंडेवालान की अनारकली बिल्डिंग में भी लगी आग

इसके अलावा, दिल्ली के झंडेवालान में स्थित अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी आग लगने की खबर आई। इस आग से कुछ पास खड़ी गाड़ियां भी जल गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौजूद थे, और आग बुझाने का काम जारी था। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एस.के. दुआ ने बताया, “दिल्ली फायर सर्विस को दोपहर 2:27 बजे झंडेवालान एक्सटेंशन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की गंभीरता को देखते हुए इसे मध्यम श्रेणी में रखा गया। मौके पर 25 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है… 7-8 कारें और दो-पहिया वाहन आग की चपेट में आए… किसी के हताहत होने की खबर नहीं है… हमारा मानना है कि आग का कारण एसी कंप्रेसर में विस्फोट है।”

दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित पार्किंग एरिया में भी मंगलवार को आग लग गई। इससे वहां चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में लग गईं।