सीमाओं पर प्रमुख तौर पर निगरानी हो रही है या नहीं। इसकी औचक जांच करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बड़ी लापरवाही मिली है। जिसके बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डायल-112 के प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है।

मंगलवार रात 8 बजे की पहली जांच में 4 पीआरवी वाहनों में से केवल 1 वाहन ही अपनी निर्धारित पते पर उपस्थित पाया गया, जबकि 3 वाहन अपने तैनाती से अनुपस्थित मिले। इसके पश्चात, रात 10 बजे इसी रूट पर पुन: जांच कराई गई। इस बार, तैनात वाहनों में से 2 पीआरवी वाहन निर्धारित जगह पर मिले, जबकि शेष 2 वाहन मौके पर अनुपस्थित पाए गए।

ये पुलिसकर्मी हुए हैं निलंबित

तैनाती पर अनुपस्थित पाए गए इन पीआरवी वाहनों पर नियुक्त 10 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, अनुपस्थित पाए गए होमगार्ड चालकों के संबंध में होमगार्ड कमांडेंट को भी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उप-निरीक्षक रतन सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल सिंह ,अखलीम अली, सुमित कुमार, आरक्षी रविन्द्र कुमार, राजू कुमार, प्रशान्त बालियान और आरक्षी कृष्णवीर, चालक गौरव चौधरी शामिल हैं।

आज से दिन-रात शीतलहर चलने की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का अनुमान

इसके अतिरिक्त, इस पूरी घटना में पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के परिणाम स्वरूप डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को भी लाइन हाजिर किया गया है।