औद्योगिक महानगर में सोमवार से जंगल ट्रेल पार्क जनता के लिए खोल दिया गया। सेक्टर-95 में महामाया फ्लाइओवर और ओखला पक्षी विहार के बीच में स्थित इस पार्क का नोएडा विधायक पंकज सिंह ने उद्घाटन किया। यहां करीब कबाड़ से 650 जानवरों की आकृतियां लगाई गई हैं। बच्चों के लिए नौकाविहार, पर्यटक केंद्र के अलावा नाइट सफारी भी है।

पार्क के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए अनूठा अंडरपास भी बनाया गया है। खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया और सुरक्षा के लिहाज से पूरे पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। खास बात यह है कि जिस भी जानवर के सामने जाएंगे, उसकी आवाज वहां सुनने को मिलेगी। जानवर के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। इस पार्क को निजी- सरकारी भागीदारी (पीपीपी प्रारूप) पर बनाया गया है।

साइकलिंग के अलावा कई अन्य रोमांच से भरे खेल

लोग इस पार्क में महामाया फ्लाइओवर के नीचे बने द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। नोएडा जंगल ट्रेल पार्क में प्रवेश के लिए 120 रुपए शुल्क लगेगा। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक यहां रोमांचक गतिविधियों और जंगल के माहौल को शामिल किया गया है। यहां पर राक क्लाइंबिंग, जिप लाइन, जिप साइकलिंग के अलावा कई अन्य रोमांच से भरे खेलों को जंगल ट्रेल में शामिल किया गया है।

दिल्ली में रेखा सरकार की पहली ‘अग्निपरीक्षा’, क्या MCD उपचुनाव में बीजेपी कर पाएगी क्लीन स्वीप?

18.27 एकड़ में बना है पार्क

जून 2024 में पीपीपी प्रारूप पर पार्क का निर्माण शुरू हुआ था। करीब 18.27 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस पार्क के अंदर कबाड़ से बने डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर आदि की आकृतियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही छोटी आकृतियों में सुंदर-सुंदर पक्षी भी कबाड़ से बनाए गए हैं। करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से बने इस पार्क में आने वाले लोग जंगल में सैर का लुत्फ भी उठा सकेंगे। पार्क को तीन हिस्सों में बांटा गया है।

पहला हिस्सा 4.05 एकड़ का है। इसमें पार्किंग, एम्फीथिएटर (1000 लोगों की क्षमता का), फूड कोर्ट और प्रदर्शनी स्थल शामिल है। यहां आठ बस और 76 कारों को खड़ा करने की व्यवस्था है।