नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन और ग्लोबल एक्सचेंज ग्रुप के साथ समझौता किया है। जिसके तहत यात्रियों को किसी भी देश की करेंसी बड़े आराम से मिल जाएगी। जिसको यात्री एक करेंसी से दूसरे करेंसी में बदल सकेंगे। इस सुविधा से दूसरे देश से आने वाले तथा भारत से किसी अन्य देश में जाने वाले यात्री को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

इस बात की जानकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम साझा की। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज की सुविधा की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। इस एयरपोर्ट से दिसंबर में विमानों के उड़ान प्रस्तावित हैं। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिन देशों के लिए उड़ान भरी जाएगी वहां का पैसा यात्री बदल सकेंगे।

नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद ये दुनिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। एयरपोर्ट निर्माण के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस चरण में 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर रेडी हो चुका है। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल टावर से जुड़े हुए कई उपकरणों की जांच के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित कर दिया गया है। यह सारी प्रक्रिया लगभग एक महीने के भीतर ही पूर्ण कर ली जाएंगी। प्रोजेक्टर के अनुसार पहले चरण में एक रनवे, टर्मिनल और एटीसी बिल्डिंग बनाया जाएगा।

दिसंबर तक शुरू करने की है योजना

राजधानी दिल्ली से सटे हुए नोएडा में एयरपोर्ट को यूपी सरकार द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इसको बनाने के पीछे सरकार की मंशा राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों को कम करना है। नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाने से जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी राहत मिलेगी। वहीं यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल के अंत तक शुरू करने की योजना है।