नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिसूचित जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को चिन्हित कर उस पर स्पष्ट रूप से ‘यह इमारत अवैध है’ लिखा जाए। साथ ही जो निर्माण कार्य प्राथमिकी के बाद भी जारी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें भूमाफिया घोषित किया जाए। बैठक में कहा गया कि वर्क सर्किलवार अवैध निर्माणों की सूची तैयार की जाए, और जिन मामलों में पहले से एफआइआर दर्ज है लेकिन निर्माण नहीं रुका है, उन पर विशेष कार्रवाई की जाए।
रजनीगंधा क्रासिंग, सेक्टर-62, एमपी-1 मार्ग सहित कई क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण में बाधक बिजली के खंभों को हटाने या भूमिगत करने के निर्देश दिए गए। एक्सप्रेसवे सौंदर्यीकरण के तहत सेक्टर-125 के पास छह फव्वारे लगाए जाएंगे और सेक्टर-14ए के पास स्थित फीडर को दो दिन के भीतर कार्यशील किया जाएगा। और सेक्टर-14ए के पास स्थित फीडर को दो दिन के भीतर कार्यशील किया जाएगा।
12 स्थानों पर सफाई के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात
बारिश से पहले शहर की सफाई सुनिश्चित करने के लिए मुख्य नालों और सेक्टर की नालियों की सफाई एक महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है। 12 स्थानों को ‘जीरो टालरेंस जोन’ घोषित कर वहां त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में एक सुपरवाइजर और 10 कर्मचारी होंगे।
दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, कार्डधारकों को एक साथ मिलेगा तीन माह का राशन
प्रमुख निर्देश और फैसले
300 वर्ग मीटर से बड़े भवनों में वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया जाए। सड़क चौड़ीकरण के काम को प्राथमिकता दी जाए। गोल्फ कोर्स विस्तार के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी से समन्वय किया जाए। जरूरत पड़ने पर किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जाए। रजनीगंधा क्रासिंग, सेक्टर-62, एमपी-1 मार्ग सहित कई क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण में बाधक बिजली के खंभों को हटाने या भूमिगत करने के निर्देश दिए गए। एक्सप्रेसवे सौंदर्यीकरण के तहत सेक्टर-125 के पास छह फव्वारे लगाए जाएंगे। और सेक्टर-14ए के पास स्थित फीडर को दो दिन के भीतर कार्यशील किया जाएगा।