Noida: नोएडा में जैकेट न बदलने पर दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को दो लोगों ने एक दुकानदार पर तब हमला किया, जब उसने एक युवक की पत्नी द्वारा खरीदी गई जैकेट को बदलने से मना कर दिया। घटना नोएडा के अट्टा मार्केट (Noida Atta Market) की बताई जा रही है। वहीं दुकानदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ युवकों ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने दो महीने पहले खरीदी गई जैकेट को वापस लेने से मना कर गिया था। दुकानदार की पिटाई का वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो लड़के पहले डंडा लेकर दुकान में आते हैं और दुकानदार की जमकर पिटाई करते हैं।

घायल दुकानदार को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान दुकान में कुछ महिलाएं भी खरीददारी के लिए आई हुई थी। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद घायल दुकानदार को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि पुलिस को दूसरे की तलाश है।

नोएडा पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने जिस दुकानदार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा है। उसकी पहचान आरोश नंदा के रूप की गई है। इस घटना में नंदा के सिर पर गंभीर चोट आई है। साथ ही नंदा के हाथ में भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, दूसरे की तलाश जारी

घटना के संबंध में नोएडा जोन-1 के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी शख्स की पत्नी ने नंदा की दुकान से एक जैकेट खरीदी थी। वो दो महीने बाद जैकेट चेंज करने आई थी। दुकानदार आरोश नंदा ने जैकेट को बदलने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने अपने पति को फोन करके बुलाया। उसका पति अपने साथियों के साथ आरोश नंदा की दुकान पर पहुंचा। जिसके बाद आरोश नंदा की बेररहमी से पिटाई की गई।