Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इलेक्शन से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है। इसी बीच लोक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इस मीटिंग के बाद चिराग ने कहा कि बिहार में सीएम पोस्ट के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है।

चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बिहार में मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री मोदी के सोच वाली सरकार, एक मजबूत एनडीए की सरकार, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे होंगे।’

बिहार में सीएम पोस्ट की कोई वैकेंसी नहीं – चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘देश की सोच एक विकास की सोच, प्रधानमंत्री मोदी के सोच वाली सरकार बिहार चुनावों के बाद परिणामों के बाद मजबूत एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है। फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। जैसे मैंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नेतृत्व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे होंगे।’

प्रशांत किशोर के साथ आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

बता दें कि आज पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक कार्यक्रम भी है और इसको लेकर ही वह आज दिल्ली से जब पटना पहुंचे थे, तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है। इतना ही नहीं इससे यह मैसेज देने की कोशिश की है कि जो कुछ भी हमारे नेता और कार्यकर्ता पोस्टर लगाकर कह रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है। बिहार एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं।

नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच रिश्ते

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा उतार-चढ़ाव भरी रही है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश की जेडीयू से अलग रास्ता चुना। इसकी वजह से हलचल पैदा हो गई और संभावित तौर पर जेडीयू के प्रदर्शन पर खासा असर पड़ा। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में उनके बीच सकारात्मक बदलाव आया। बिहार चुनाव से पहले सीटों की जंग