Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत की खबरें सुर्खियों में छाई रही हैं। लेकिन रविवार को केपी मौर्य ने सीएम योगी की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्याताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश मे सबसे अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है योगी आदित्यानाथ जैसा कोई दूसरा सीएम भी नहीं है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना की जाती है तो सबसे अच्छे कामों में योगी आदित्याथ का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने कहा कि हमें आगे होना चाहिए या पीछे होना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है।

विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार किया- केपी मौर्य

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा इलेक्शन में विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार कर गुमराह किया गया। अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है। केपी मौर्य बोले कि इस बार विधानसभा उपचुनाव में 10 की दस सीटों पर कमल खिलेगा। केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में सीधी भर्ती को लेकर कहा कि मुद्दा विहीन लोग इस तरह की बात करते हैं। संविधान भारत के अंदर कोई भी खत्म नहीं कर सकता है। बिना संविधान का कोई काम नहीं हो सकता है और इस तरह की बचकानी बातें बंद करनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हराने वाली पल्लवी पटेल से मिले सीएम योगी, 20-25 मिनट चली मुलाकात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव को टारगेट करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जब 2012 से 2017 तक आप मुख्यमंत्री थे तो जो दुर्दशा उत्तर प्रदेश की थी, वही बदतर हाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी की सरकार ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि यही समय है सही समय है। केपी मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुक्त उत्तर प्रदेश और तृणमूल कांग्रेस मुक्त पश्चिम बंगाल।

राहुल गांधी एक कंफ्यूजिंग नेता- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जातिवाद, परिवारवाद और गुंडे अपराधियों का संरक्षण करते हैं। अब लोग इनकी असलियत को पहचान चुके हैं। जिस गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा उस गाड़ी में निश्चित गुंडा। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान सम्मेलन करने जा रही है और राहुल गांधी का खटाखट गायब हो गया। उन्होंने कहा कि आप सफा चट्टा होने वाले हैं और राहुल गांधी के पास में कोई भी एजेंडा नहीं है। वह एक कंफ्यूजन वाले नेता हैं।