आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि गुजरात के जूनागढ़ में पैदल मार्च के दौरान उनके कुछ नेताओं पर हमला किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ है और वे स्थानीय निकाय चुनावों में आप के प्रदर्शन से स्तब्ध हैं।

आप कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। आप की गुजरात ईकाई ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे, हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है।

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया, विजय रूपाणी से बात की और उनसे प्राथमिकी दर्ज कराने, दोषियों की गिरफ्तारी करने तथा आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

आप ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा “बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जूनागढ़ जिले के विसावदर क्षेत्र के लेरिया गांव में आप के जुलूस को रोकने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं पर हमला किया। सत्तारूढ़ दल के 70 से अधिक लोगों की भीड़ ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पार्टी के स्थानीय नेता विसावदर पुलिस स्टेशन पहुंच रहे हैं।”

आप ने आरोप लगाया कि ‘जन संवेदना यात्रा’ के आयोजन के दौरान आप नेताओं इसुदान गढ़वी, प्रवीण राम, महेश सवानी और अन्य के काफिले पर बुधवार शाम जूनागढ़ में हमला किया गया। बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है।

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा “अगर इशुदान और महेश भाई जैसे लोगों पर गुजरात में खुलेआम हमला हो रहा है तो तो गुजरात में कोई सुरक्षित नहीं है। ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है। लोगों को अच्छी सहूलियतें देकर उनका दिल जीतिए, विपक्ष पर हमले कराकर उन्हें डराइए मत। ये लोग डरने वाले नहीं। बता दें गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप की विस्तार सूची में पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और गुजरात भी शीर्ष पर हैं।